बेस्ट ऑफर वाले जियो के तीन गजब प्लान, 200GB तक एक्सट्रा डेटा फ्री, 90 दिन JioHotstar भी
इन प्लान में आपको तीन महीने तक 100Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ ही ये प्लान 200जीबी तक एक्सट्रा डेटा फ्री देते हैं। खास बात है कि इन प्लान में आपको जियो हॉटस्टार का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जियो अपने यूजर्स को जबर्दस्त प्लान्स की लंबी रेंज ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप हाई-स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डेटा का मजा चाहते हैं, तो जियो फाइबर के पास आपके लिए तीन जबर्दस्त ऑप्शन हैं। हम बात कर रहे हैं, जियो फाइबर के बेस्ट ऑफर्स वाले तीन पोस्टपेड प्लान्स की। इन प्लान में आपको तीन महीने तक 100Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ ही ये प्लान 200जीबी तक एक्सट्रा डेटा फ्री देते हैं। खास बात है कि इन प्लान में आपको जियो हॉटस्टार का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो फाइबर का 2222 रुपये वाला प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 30Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा (कमर्शियल यूसेज पॉलिसी के साथ) और फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको 90 दिन के लिए बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 100जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा। इस प्लान में कंपनी 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। साथ ही इसमें आपको जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत कई सारे ओटीटी ऐप का भी ऐक्सेस मिलेगा।
जियो फाइबर का 3333 रुपये वाला प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 90 दिन के लिए फ्री में 150जीबी एक्सट्रा डेटा दे रहा है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को भी 800 से ज्यादा टीवी चैनल ऐक्सेस मिलेगा। प्लान जियो हॉटस्टार और सोनी लिव समेत कई सारे ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है।
जियो फाइबर का 4444 रुपये वाला प्लान
जियो फाइबर का यह प्लान भी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है। इसमें कंपनी अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग दे रही है। प्लान में आपको बिना कोई एक्सट्रा चार्ज दिए 90 दिन के लिए 200जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम लाइट, नेटफ्लिक्स (बेसिक), सोनी लिव और जी5 के साथ कई ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।