गजब की फोटो खींचेंगे ओप्पो के ये धांसू फोन, मिलेगा 200MP मेन कैमरा, सामने आई डिटेल oppo find x9 series phone tipped to come with 200 megapixel main camera, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo find x9 series phone tipped to come with 200 megapixel main camera

गजब की फोटो खींचेंगे ओप्पो के ये धांसू फोन, मिलेगा 200MP मेन कैमरा, सामने आई डिटेल

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ओप्पो दमदार कैमरे वाले फोन लाने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Oppo Find X9 Series की, जिसे ओप्पो फाइंड X8 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। सीरीज 200-मेगापिक्सेल के मेन कैमरे या 200-मेगापिक्सेल के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
गजब की फोटो खींचेंगे ओप्पो के ये धांसू फोन, मिलेगा 200MP मेन कैमरा, सामने आई डिटेल

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ओप्पो दमदार कैमरे वाले फोन लाने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Oppo Find X9 Series की, जिसे ओप्पो फाइंड X8 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो को पिछले साल नवंबर में भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। ब्रांड अगले हफ्ते नए फाइंड X8 अल्ट्रा, फाइंड X8s और फाइंड X8s+ फोन लाने की तैयारी कर रहा है। इनके लॉन्च से पहले ही अगली पीढ़ी के ओप्पो फाइंड X9 सीरीज फोन की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ आएगी।

200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आएंगे नए मॉडल

गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीबो पर टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने दावा किया है कि ओप्पो फाइंड X9 सीरीज 200-मेगापिक्सेल के मेन कैमरे या 200-मेगापिक्सेल के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होगी। अपकमिंग सीरीज में फाइंड X9, फाइंड X9 प्लस, फाइंड X9 प्रो और फाइंड X9 अल्ट्रा मॉडल शामिल होने की अफवाह है।

ओप्पो फाइंड X8 सीरीज की खासियत

बता दें कि, मौजूदा ओप्पो फाइंड X8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी LTY-700a सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। ओप्पो फाइंड X8 प्रो के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल का LYT-808 सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है।

ओप्पो फाइंड X8 और ओप्पो फाइंड X8 प्रो को पिछले साल भारत में क्रमशः 69,999 रुपये और 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलते हैं और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिप से लैस हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 5630mAh की बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 5910mAh की बैटरी है। फोन में ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर है और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। ओप्पो अब चीन में 10 अप्रैल को फाइंड X8 अल्ट्रा और फाइंड X8s सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।