Deputy Commissioner Reviews Food Distribution and Doorstep Delivery in Supply Department Meeting 25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरणः उपायुक्त, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDeputy Commissioner Reviews Food Distribution and Doorstep Delivery in Supply Department Meeting

25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरणः उपायुक्त

25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरणः उपायुक्त25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरणः उपायुक्त25 अप्रैल तक प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
25 अप्रैल तक प्रतिदिन लाभुकों के बीच करें खाद्यान्न वितरणः उपायुक्त

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक क्रम में खाद्यान्न उठाव, डोर स्टेप डिलीवरी एवं जविप्र दुकानदारों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि जविप्र दुकानदारों की ओर से लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं है। इस पर सभी बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को विपणन पदाधिकारी/एजीएम/जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक कर आगामी 25 अप्रैल तक प्रतिदिन चावल दिवस घोषित करते हुए प्रतिदिन लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को खाद्यान्न डीएसडी द्वारा जविप्र को उपलब्ध कराने के साथ ही वीडियो जारी कर अपने - अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लाभुकों से अपील करने, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने, ग्रास सभा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने की बात कहीं।

समीक्षा क्रम में ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच भी खाद्यान्न वितरण को कहा। वहीं, लूंगी-साड़ी-धोती योजना के तहत भी आहर्ताधारी लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण करने को कहा। साथ ही, इसकी राशि विभाग को जमा करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड के ई-केवाईसी में जिले का प्रदर्शन बेहतर है, इसे आगे भी जारी रखना है। ई-केवाईसी को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही,छह माह से अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ग्रामसभा के माध्यम से राशन कार्ड की सूची से नाम विलोपित करने की कार्रवाई को कहा। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह बीडीओ/सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, डीएसडी ट्रांसपोर्टर, विभिन्न मिलर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।