Ayush Kumar Achieves 91st Rank in Electronic and Communication Engineering at IIT BHU सुदामडीह के आयुष को 91वां रैंक, परिवार में खुशी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAyush Kumar Achieves 91st Rank in Electronic and Communication Engineering at IIT BHU

सुदामडीह के आयुष को 91वां रैंक, परिवार में खुशी

चासनाला के आयुष कुमार ने आईआईटी बीएचयू में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 91वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता शिक्षक हैं और मां शिक्षिका। आयुष का लक्ष्य यूपीएससी के माध्यम से देश की सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 March 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
सुदामडीह के आयुष को 91वां रैंक, परिवार में खुशी

चासनाला, प्रतिनिधि गेट में आईआईटी बीएचयू बनारस में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र व सुदामडीह रिवर साइड निवासी आयुष कुमार ने अपने विभाग में देशभर में 91वां रैंक हासिल किया है। आयुष के पिता जितेंद्र कुमार वर्णवाल सरकारी स्कूल में शिक्षक व मां संगीता वर्णवाल शिक्षिका हैं। आयुष के बड़े भाई पीयूष कुमार एनआईटी सिलचर के अंतिम वर्ष के छात्र है।

आयुष का लक्ष्य यूपीएससी कर देश की सेवा करना है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुदामडीह से एवं 12वीं की परीक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची से पास की थी। उनके पास होने पर उज्ज्वल तिवारी, नरेन्द्र मंडल, जयंत सिन्हा, विश्वनाथ प्रसाद, राजेश झा, मेहजबीन शमीम, राखी कुमारी, अंगद पांडेय, महमूद आलम, सुनील सिंह आदि ने आयुष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।