बलियापुर में आंधी-पानी व ओलावृष्टि ने मचायी तबाही
बलियापुर में गुरूवार को आई आंधी-पानी और ओलावृष्टि ने क्षेत्र में तबाही मचाई। कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। किसानों ने फसल के नुकसान के लिए सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है। कई...

बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर में गुरूवार को दोपहर बाद आयी आंधी-पानी व ओलावृष्टि ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। भिखराजपुर, पहाड़पुर, बेलगड़िया, दुधिया, धोखरा, सरिसाकुंड़ी सहित जगह-जगह दर्जनों पेड़ उखड़ गए। बलियापुर-झरिया रोड स्थित भिखराजपुर के पास ताड़ का पेड़ रोड पर गीर जाने से आवागमन आधा घंटा बाधित रहा। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से पेड़ को रोड से हटाया गया। दूसरी तरफ बाघमारा, बलियापुर नीचेटोला परघा, धोखरा सहित जगह-जगह पोल व तार गीर जाने से विद्युतापूत्ति दिन चार बजे से ही बाधित हो गयी। लोग घंटों अंधेरे में रहे। आंधी-पानी के साथ एक घंटा तक हुइ ओलावृष्टि से कृषि बहूल धोखरा, पलानी, परघा, कुसमाटांड़, सुरूंगा, बंदरचुआं, निपनियां, बाघमारा, सालपातरा, प्रधानखंता, दुधिया, शीतलपुर, वीरसिंहपुर, कालीपुर आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगे सब्जी व आम की फसल को भारी नुकसान हुआ। भिखराजपुर में सद्दाम हुसैन के घर पर पेड़ गीर जाने से भुक्तभोगी को हजारों का नुकसान हुआ। घर पर लगे सारे एडवेस्टस क्षतिग्रस्त हो गऐ। हालांकि घटना में कोइ हताहत नहीं हुआ। डांगेपाड़ा में भी ऐसी ही घटना हुइ। दूसरी तरफ रोड पर जगह-जगह बरसात का पानी जम जाने से वाहनवालों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि वारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
किसानों ने की क्षतिर्पूत्तिराशि भुगतान की मांग : आंधी-पानी व ओलावृष्टि से बलियापुर के सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी व आम की फसल की हुइ बर्बादी को ले किसानों से सरकार से मामले को ले क्षतिर्पूत्तिराशि भुगतान की मांग की। धोखरा निवासी किसान सत्येन्द्रनारायण महतो, भूपतिभूषण महतो, पलानी के बासुदेव महतो, मिसिर कुमार महतो, फनीलाल महतो, गणेश महतो आदि सहित अन्य किसानों का कहना है कि काफी मुश्किल से पैसे की व्यवस्था सब्जी की खेती की थी। खेतों में पौधे लहलहा रहे थे। आंधी-पानी व ओलावृष्टि के एक ही झटके ने सब कुछ मटियामेट कर दिया। सब्जी व आम की फसल की हुइ बर्बादी को ले किसान चिंतित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।