32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर दिया धरना
तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी ने धरना दिया। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि एक साल पहले एनआर कटवाने के बावजूद उन्हें रजिस्टर की छायाप्रति नहीं मिली...

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के लोगों ने गुरुवार को नीलम देवी के नेतृत्व में तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। इसके पूर्व किसान जनता पार्टी के महिला और पुरुष हाथ में स्लोगन लिखे बैनर लेकर सिदो कान्हु चौक से जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे लोग तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग कर रहे थे। इस दौरान धरना दे रहे लोगों ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि उनलोगों ने एक साल पहले ही अंचल कार्यालय में एनआर कटवा कर 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग की थी। लेकिन अभी तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं रहने की वजह से उनलोगों की जमीन दूसरे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और क्षेत्र के गरीब मजलूम अपनी ही जमीन से बेदखल हो गए हैं। उक्त पार्टी की नीलम देवी ने कहा कि रजिस्टर टू की छायाप्रति के लिए एक साल पहले ही विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग अंचल कार्यालय में एनआर कटवाए थे। लेकिन इतने दिनों के बाद भी रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस बाबत कोर्ट से भी रजिस्टर टू की छायाप्रति देने का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर उन ग्रामीणों को छायाप्रति नहीं दी जा रही है। नीलम देवी ने कहा कि जब तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।