ब्रह्मभोज में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो और अन्य विधायकों ने केरेडारी के बेंगवरी में दिवंगत भूपल साहू के परिजनों से मुलाकात की। भूपल साहू, जो एक सक्रिय आजसू कार्यकर्ता थे, की हत्या 28 मार्च को रांची में हुई...

केरेडारी, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो, मांडू विधायक तिवारी महतो व बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी केरेडारी के बेंगवरी निवासी दिवंगत भूपल साहू के परिजनों से मिलने बेंगवरी पहुंचे। जहां परिजनों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि जूता व्यवसाई भूपल साहू की हत्या उनके रांची के पंडरा स्थित दुकान में गत 28 मार्च को की गई थी। भूपल साहू आजसू पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे। मंगलवार को आजसू सुप्रीमो के साथ भोला महतो,मनोहर साव,विश्वनाथ महतो प्रेमचंद महतो देवनारायण राणा,प्रदीप राम ,अनिल राम ,उमेश राम, मुकुल महतो ,विनोद महतो दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।