Farmers Protest Against Illegal Land Encroachment in Hazaribagh सीतागढ़ के किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFarmers Protest Against Illegal Land Encroachment in Hazaribagh

सीतागढ़ के किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत

हजारीबाग के सीतागढ में 8 एकड़ भूमि पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बगल में अतिक्रमण हो रहा है। किसानों ने उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिया। उपायुक्त ने जमीन मापी का आदेश दिया है। ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 22 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
सीतागढ़ के किसानों की जमीन पर  अवैध कब्जा की शिकायत

हजारीबाग प्रतिनिधि सदर प्रखंड स्थित सीतागढ में 8 एकड़ भूमि बगल के शिक्षक प्रशिक्षण अभ्यास महाविद्यालय के जेम्स एक्का ग्राम गुड़वा हजारीबाग की भूमि अतिक्रमण कर पक्का बाउंड्री निर्माण की जा रही है। इस संदर्भ में किसानों ने हजारीबाग उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन मापी का आदेश दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मो कुदुस अंसारी, लखन पासवान, राजेंद्र ठाकुर, गुलाम अंसारी, इदरीस अंसारी, गुलजार अंसारी, गौतम कुमार दास, आबास अंसारी, इम्तियाज आलम, महेंद्र साव, प्रमोद कुमार पासवान, राजू कुमार राम, गौतम कुमार दास, सद्दाम अंसारी, नरेश कुमार योगेंद्र प्रसाद, रब्बुल अंसारी, मुरली साव, यूनुस अंसारी, जमील अख्तर ,लियाकत अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर, ओम कुमार, रफीक अंसारी, भुवनेश्वर महतो, सतीश महतो आदि अन्य किसान भी शामिल है।

फोटो पीएम5 जमीन का अवैध कब्जा के विरोध में खड़े किसान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।