Jamtara s Samser Alam Selected for India B Cricket Team for National Tournament जामताड़ा का समशेर दिव्यांग इंडिया बी क्रिकेट टीम में चयनित, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara s Samser Alam Selected for India B Cricket Team for National Tournament

जामताड़ा का समशेर दिव्यांग इंडिया बी क्रिकेट टीम में चयनित

जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा के दिव्यांग क्रिकेटर समशेर आलम का चयन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) द्वारा आयोजित इंडिया बी क्रिक

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 24 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
जामताड़ा का समशेर दिव्यांग इंडिया बी क्रिकेट टीम में चयनित

जामताड़ा का समशेर दिव्यांग इंडिया बी क्रिकेट टीम में चयनित जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा के दिव्यांग क्रिकेटर समशेर आलम का चयन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) द्वारा आयोजित इंडिया बी क्रिकेट टीम में हुआ है। यह टीम 24 से 27 मई तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान द्वारा जारी खिलाड़ियों की सूची में झारखंड के दो खिलाड़ियों समशेर आलम (जामताड़ा) और विकास (कोडरमा) को शामिल किया गया है। समशेर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए टीम में जगह मिली है। जबकि विकास को बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है।

गौरतलब है कि समशेर इससे पहले जनवरी 2023 में इंडिया ब्लू टीम का भी हिस्सा रह चुका है और लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचते आ रहा है। इस बार के चयन के लिए मार्च 2025 में रांची में ट्रायल आयोजित किया गया था। जिसमें राज्य भर से प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद कोलकाता में आयोजित ज़ोनल टूर्नामेंट में समशेर ने शानदार प्रदर्शन कर इंडिया बी टीम में अपना स्थान पक्का किया। समशेर 22 मई को रायपुर के लिए रवाना हुआ। पूरे जिले को समशेर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। सभी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। फोटो जामताड़ा: शमशेर आलम, दिव्यांग इंडिया बी टीम के लिए चयनित खिलाड़ी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।