पाथरचुड़ में संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान
कुंडहित, प्रतिनिधि।मंगलवार को प्रखंड के पाथरचुड़ गांव मे चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ कुंजविलाश ओर नर नारायण सेवा के साथ संपन्न हो

पाथरचुड़ में संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान कुंडहित, प्रतिनिधि।
मंगलवार को प्रखंड के पाथरचुड़ गांव मे चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ कुंजविलाश ओर नर नारायण सेवा के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान वृंदावन के सुबल कृष्ण ब्रह्मचारी ने बीते सात दिनों से भागवत पाठ कर भक्तो को मंत्रमुग्ध किया। वहीं पाथरचुड़ एवं आसपास का इलाका पिछले सात दिनो से भक्तिमय माहौल मे डूबा रहा। भागवत कथा का रसपान करने के लिए बाबूपुर खट्टोजोड़ी, कमलिया आदि गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं अनुष्ठान समापन के मौके पर मंगलवार को आयोजित कुंजविलास के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी महाप्रसाद का ग्रहण किया।
फोटो कुंडहित 03: समापन के मौके पर मौजूद यजमान और श्रद्धालु गण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।