बेबी किट और हॉर्लिक्स का वितरण
कोडरमा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सदर अस्पताल में महिलाओं को बेबी किट और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया। उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार ने महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य पर जानकारी साझा की और...

कोडरमा। जिला समाज कल्याण विभाग कोडरमा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सदर अस्पताल कोडरमा में महिलाओं को उनके बच्चियों के लिए बेबी किट और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया। उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ रंजीत कुमार, बाल संरक्षण ईकाई कोडरमा के पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा बेबी किट और हॉर्लिक्स का वितरण किया गया। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार ने महिला और उनके बच्चियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्हें अच्छे हेल्थ व पोषक तत्वों के सेवन करने को लेकर जानकारी दिये। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक असीम हक, जीएनएम मैरी तमन्ना कुजूर, शालिनी कुमारी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।