Teachers in Satgawan Demand Equal Benefits with State Employees through Protest Rally शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण रैली का किया आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTeachers in Satgawan Demand Equal Benefits with State Employees through Protest Rally

शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण रैली का किया आयोजन

सतगावां के शिक्षकों ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली आयोजित की, जिसमें उन्होंने राज्य कर्मियों की तरह एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, और शिशु शिक्षण भत्ता जैसी 11 सूत्री मांगें रखीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 10 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर ध्यान आकर्षण रैली का किया आयोजन

सतगावां, निज प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन साह ज्ञापन कार्यक्रम किया। शिक्षकों के अनुसार अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ,राज कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने,शिशु शिक्षण भत्ता सहित 11 सूत्री मांग शामिल है। कार्यक्रम में शिक्षकों ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची,मुख्यमंत्री के अपर सचिव के नाम का ज्ञापन पत्र बीडीओ को सौंपी। ज्ञापन के जरिए शिक्षकों ने रैली के जरिए अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ देने,राज्य कर्मियों की सेवानिवृति की उम्र विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने,केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने की मांग। इसके अलावा सभी ने एनपीएस में जमा राशि को वापस लेने, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा सम्मिलित होने की अनुमति देने,गैर संशोधनों का वापस लेने,परिवहन भत्ता,300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होने,लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू करने,चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति देने,संविदा आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने की मांग की। मौके पर शिक्षक विष्णु प्रसाद, जयनारायण प्रसाद,अरुण मिश्रा,मुकेश कुमार,हेमंत कुमार,शाहिद सलीम,विजय कुमार आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।