अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार
पाकुड़ में नगर थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी बेचने के आरोप में प्यादापुर गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि नेसरल शेख और सलीम शेख लॉटरी की बिक्री कर रहे थे। दोनों को हिरासत में...

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में अवैध लॉटरी बेचने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र में नेसरल शेख व सलीम शेख लॉटरी की बिक्री कर रहे है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर छानबीन करने से लॉटरी व पैसा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी कर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।