Jharkhand Government Hosts E-KYC Workshop for PDS Shopkeepers ई-केवाईसी कार्यशाला में पीडीएस डीलरों को किया आगाह, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Government Hosts E-KYC Workshop for PDS Shopkeepers

ई-केवाईसी कार्यशाला में पीडीएस डीलरों को किया आगाह

चैनपुर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय ई-केवाईसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड के लगभग 55000 कार्ड धारियों में से केवल 64 प्रतिशत ने ई-केवाईसी पूरा किया है। खाद्य आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 March 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
ई-केवाईसी कार्यशाला में पीडीएस डीलरों को किया आगाह

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड सरकार तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक दिवसीय ई-केवाईसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया।

कार्यशाला में चैनपुर के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड में करीब 55000 कार्ड धारी हैं। जिससे दो लाख 30 हजार लाभुक अच्छादित होते हैं। उनमें से अभी तक महज 64 प्रतिशत लाभुक ही ई-केवाईसी करा सके हैं। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर 27 मार्च तक शत-प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगाह किया कि 31 मार्च तक केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का राशन का वितरण स्वत: बंद हो जाएगा। सभी पीडीएस डीलर प्रत्येक दिन का रिपोर्ट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देंगे। इसके पश्चात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यह रिपोर्ट जिला को देंगे। जो डीलर ऐसा नहीं करेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देशानुसार उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।