Jharkhand Officials Conduct Surprise Inspection of SFC Warehouse in Hussainabad खाद्य आपूर्ति निदेशक ने किया गोदाम का निरीक्षण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsJharkhand Officials Conduct Surprise Inspection of SFC Warehouse in Hussainabad

खाद्य आपूर्ति निदेशक ने किया गोदाम का निरीक्षण

झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति निदेशक दिलीप तिर्की और पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने हुसैनाबाद प्रखंड के एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोदाम की सफाई और अनाज के भंडारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 10 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
खाद्य आपूर्ति निदेशक ने किया गोदाम का निरीक्षण

हुसैनाबाद। झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति निदेशक दिलीप तिर्की व पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बुधवार को हुसैनाबाद प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में गोदाम की स्टॉक पंजी, अनाज की मात्रा सहित अन्य वस्तुओं की जांच की गई। जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने गोदाम की सफाई व सही तरीके से अनाज का भंडारण आदि को लेकर एजीएम, एमओ व अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया। डीएसओ ने बताया कि गोदाम को साफ रखने को कहा गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त गोदाम को अपग्रेड किया जाएगा। हुसैनाबाद के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, हैदरनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार, गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।