बाइक पर टंगे रुपये से भरा थैला ले भागे उचक्के
हैदरनगर में एक ग्राहक मजहर खान से 40 हजार रुपये की निकासी के बाद उचक्के ने उसकी रकम चुरा ली। यह घटना इंडेन गैस एजेंसी के पास हुई, जहां मजहर खान ने बाइक पर थैला टांग रखा था। चोर ने थैला उठाकर फरार हो...

हैदरनगर। बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी कर बुधवार को घर जा रहे एक ग्राहक मजहर खान से रास्ते में उचक्के ने रुपये निकला लिया। हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव निवासी भुक्तभोगी मजहर खान के अनुसार वह घर से बाइक लेकर हैदरनगर स्थित बैंक पहुंचकर 40 हजार रुपये की निकासी कर उसे थैला में रखकर घर लौट रहे थे। झोला को बाइक में टांगने के बाद कुछ सामान लेने के लिए इंडेन गैस एजेंसी गए थे। बाइक सड़क किनारे पार्क किया परंतु झोला बाइक पर ही टंगी रह गई। इंडेन गैस एजेंसी में कुछ सामान लेने लगे। इसी बीच उचक्का ने बाइक में टंगे थैला लेकर फरार हो गया। उचक्के के साथ एक अन्य बाइक चालक भी था। घटना इंडेन गैस एजेंसी के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस, सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।