रांची में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा 27 को
रांची जिला प्रशासन ने चौकीदार के पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की है। 14 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 6564 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है। प्रवेश पत्र 16...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिला प्रशासन ने चौकीदार के पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 27 अप्रैल को परीक्षा जिले के 14 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रूटिनी के बाद कुल 6564 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य पाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र 16 अप्रैल को रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से समय से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।