Ranchi University Guest Teachers Demand Reinstatement Amid Controversy आरयू:: अतिथि शिक्षकों ने सेवा में वापसी की मांग की, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Guest Teachers Demand Reinstatement Amid Controversy

आरयू:: अतिथि शिक्षकों ने सेवा में वापसी की मांग की

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक संघ ने सेवा से हटाए गए शिक्षकों की वापसी की मांग की है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि राजभवन और सरकार दिशा निर्देश दें, तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
आरयू:: अतिथि शिक्षकों ने सेवा में वापसी की मांग की

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ ने सेवा से हटाए गए शिक्षकों की वापसी की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि राजभवन और सरकार हम अतिथि शिक्षकों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेशानुसार काम करने के लिए दिशा निर्देश दें, तो शिक्षा व्यवस्था स्वतः पटरी पर आ सकती है। संघ ने आग्रह किया कि राजभवन और सरकार इस पर विचार करे। रांची विश्वविद्यालय में विगत लगभग 8 वर्षों से काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से पारित संकल्प का हवाला देकर काम से रोक दिया गया। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने आरोप लगाया कि रांची विश्वविद्यालय के गलत रिपोर्ट दी और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से कैबिनेट से गलत संकल्प पारित करा दिया गया, जिसके कारण अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री सभी को इस विषय से अवगत कराया है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अतिथि शिक्षक डॉ ताल्हा नकवी ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश है कि हमें नहीं हटाया जा सकता है, उसके बावजूद हमें काम से रोका जा रहा है। अतिथि शिक्षकों ने राजभवन और सरकार से इस मामले में संज्ञान लेकर उनकी सेवा बहार करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।