Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsCelebration of Shri Khatu Shyam s Sheesh Establishment Day in Sahibganj
शीश स्थापना दिवस पर हुआ पूजन
साहिबगंज में श्री श्याम भक्त मंडल ने शनिवार को श्री खाटु श्याम प्रभु का शीश स्थापना दिवस मनाया। पुरूषोतम गली स्थित मंदिर में विधिवत पूजन के बाद ज्योत जाग्रत किया गया। भोग अर्पित किए गए और संध्या में...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 3 May 2025 05:01 PM

साहिबगंज। श्री श्याम भक्त मंडल साहिबगंज की ओर से शनिवार को श्री खाटु श्याम प्रभु का शीश स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। शहर के पुरूषोतम गली स्थित श्री श्याम मंदिर में विधिवत पूजन के बाद ज्योत जाग्रत किया गया। इस मौके पर सवामनी भोग व छप्पन भोग श्री खाटू श्याम को चढ़ाया गया। संध्या समय 6 बजे से मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। दरभंगा की भजन गायिका विनीता सर्राफ सहित अन्य भजन प्रस्तुत करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।