बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसा लुक चाहिए तो इस ट्रिक से लगाएं सिंदूर, बढ़ जाएगा चेहरे का नूर Makeup Tips to Apply Sindoor Just like Bollywood Actresses, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनMakeup Tips to Apply Sindoor Just like Bollywood Actresses

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसा लुक चाहिए तो इस ट्रिक से लगाएं सिंदूर, बढ़ जाएगा चेहरे का नूर

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के सिंदूर लगाना का तरीका कुछ अलग होता है और देखने में बेहद सुंदर भी। आप भी ऐसा ही सिंदूर लगा सकती हैं, इन सिंपल टिप्स को ध्यान में रखकर।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसा लुक चाहिए तो इस ट्रिक से लगाएं सिंदूर, बढ़ जाएगा चेहरे का नूर

फिल्म 'ओम् शांति ओम्' का वो डायलॉग हो याद ही होगा, 'हर सुहागिन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिंदूर'। वाकई एक सुहागिन महिला के शृंगार में सबसे अहम उसका सिंदूर ही होता है। सिंदूर लगाकर जो नूर एक सुहागिन के चेहरे पर आता है, उसकी तुलना कोई दूसरा मेकअप प्रोडक्ट कभी कर ही नहीं सकता। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जब शादी के बाद सिंदूर लगाती हैं, तो उनके एक-एक लुक पर फैंस दिल हार बैठते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि उनका सिंदूर लगाने का तरीका भी कुछ हटके होता है, जो नॉर्मल से काफी ज्यादा अलग और सुंदर लगता है। अगर आप भी सोच रही हैं कि भला ये एक्ट्रेसेज सिंदूर लगाती कैसे हैं, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की ट्रिक।

सही रंग का सिंदूर चुनना है जरूरी

सिंदूर लगाने से पहले उसकी सही शेड चुनना बेहद जरूरी है। दरअसल बाजार में मोटे तौर पर तीन रंगों के सिंदूर मिलते हैं, चटख लाल, नारंगी और मैरून। आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही शेड पिक करनी चाहिए। अगर आपकी स्किन टोन सांवली या डार्क है, तो मैरून शेड पिक करें। वहीं फेयर स्किन टोन के लिए सुर्ख लाल रंग का सिंदूर परफेक्ट रहेगा। इससे आपका सिंदूर लुक काफी निखर कर आएगा।

सही हेयरस्टाइल से मिलेगा परफेक्ट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के जैसा सिंदूर लुक चाहती हैं, तो सबसे पहली शुरुआत अपने हेयरस्टाइल के साथ करें। आप यूं तो अपने पसंद का कोई भी हेयरस्टाइल बना सकती हैं लेकिन सिंदूर का लुक तो बीच की मांग में ही निखर कर आता है। ऐसे में परफेक्ट सिंदूर लुक के लिए आप मिडिल पार्टीशन कर सकती हैं। हेयर स्प्रे या एलोवेरा जेल से बालों को थोड़ा सेट कर लें। अब आप तैयार हैं अपना सिंदूर अप्लाई करने के लिए।

इस ट्रिक से अप्लाई करेंगी सिंदूर तो मिलेगा एक्ट्रेसेज जैसा लुक

एक्ट्रेसेज की तरह सिंदूर लगाने के लिए आपको लिक्विड और पाउडर सिंदूर, दोनों की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो अपनी कोई रेड लिक्विड लिपस्टिक भी यूज कर सकती हैं। अब किसी ब्रश या एप्लीकेटर की मदद से सिंदूर को अच्छी तरह पूरी मांग में अप्लाई कर लें। अनुष्का शर्मा जैसा लुक चाहती हैं, तो पीछे तक पूरी मांग भर लें। अब अपना पाउडर सिंदूर लें और उसे इसके ऊपर अप्लाई कर लें। ब्रश या उंगलियों की मदद से प्रेस करते हुए दोनों को अच्छी तरह ब्लेंड करें। बस इतनी सी बातों का ध्यान रखेंगी तो आपको मिलेगा बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तरह परफेक्ट सिंदूर लुक।

(Image Credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।