Baby Names: दिल को छूते हैं चमत्‍कार मतलब वाले बच्‍चों के ये नाम, देखें लिस्ट Baby Names For boys and girls meaning miracle, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

Baby Names: दिल को छूते हैं चमत्‍कार मतलब वाले बच्‍चों के ये नाम, देखें लिस्ट

  • घर में नन्हे मेहमान के आते ही सभी उसके लिए प्यारा नाम खोजने में लग जाते हैं। आजकल के पेरेंट्स बच्चों को यूनीक नाम देना चाहते हैं। अगर आप भी बच्चे को यूनीक और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो यहां देखिए चमत्‍कार मतलब वाले बच्‍चों के नाम।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
Baby Names: दिल को छूते हैं चमत्‍कार मतलब वाले बच्‍चों के ये नाम, देखें लिस्ट

बच्चे के लिए सही नाम चुनना एक जरूरी फैसला होता है। कुछ पेरेंट्स बच्चे के नाम को लेकर इतने एक्साइटेड होते हैं कि वह नन्हे मेहमान के आने से पहले ही नाम का चुनाव कर लेते हैं। बच्चे को ज्यादातर पेरेंट्स ऐसा नाम देना चाहते हैं जो मीनिंगफुल हो। हर बच्चा अपने आप में एक चमत्कार होता है और पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो जो उनके व्यक्तित्व के साथ मेल खाए और जीवन में उनके अनुकूल हो। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेबी बॉय और बेबी गर्ल के लिए कुछ बेहतरीन नाम जिनका मतलब चमत्कार है।

बेबी बॉय के लिए नाम

1) अरूष- इस नाम का मतलब है जो शक्तिशाली या जो चमत्कारी है।

2) अयान- बेबी बॉय का ये नाम अरबी मूल से आया है। इसका मतलब चमत्कार या ईश्वर का उपहार है।

3) हरिका- यह अनोखा नाम तुर्की मूल से आया है और इसका मतलब चमत्कार है।

4) अक्ष- यह नाम हिंदी मूल से आया है और संस्कृत भाषा से लिया गया है। इसका मतलब आशीर्वाद या चमत्कार होता है।

5) देवाशीष- बेबी बॉय को देने के लिए ये एक प्यार नाम है। जिसका मतलब भगवान का आशीर्वाद है।

6) शौविक- बेबी बॉय का शौविक नाम भी बहुत अच्‍छा है। इस नाम का मतलब होता है जादूगर और जादू जानने वाला।

बेबी गर्ल के लिए नाम

1) अह्या- अह्या एक हिब्रू नाम है जिसका मतलब ईश्वर का चमत्कार है।

2) अयाह- अयाह नाम बहुत ही अनोखा है और अरबी मूल से आया है। इस प्यारे नाम का मतलब है चमत्कार।

3) करिश्मा- करिश्मा का हिंदी और संस्कृत में मतलब है चमत्कार।

4) माविशा- माविशा अरबी मूल का एक लड़की का नाम है। जिसका मतलब जीवन का आशीर्वाद या जीवन का चमत्कार है।

5) अलीसा- यह स्कॉटिश भाषा से आया एक मैजिकल नाम है।

6) आल्‍या- ये एक ग्रीक, अरबी और हिब्रू नाम है। जिसका मतल सुंदर, मिरेकल होता है।

ये भी पढ़ें:जिगर के टुकड़े को दें प्‍यारा-यूनीक नाम, देखें फूल मतलब वाले बेबी नेम लिस्‍ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।