ट्रिप को यादगार बना देंगे ट्रैवल टिप्स, सफल यात्रा के लिए जानें कैसे करें प्लान Travel Tips How to plan for a successful Summer Holiday trip as Per Expert, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राTravel Tips How to plan for a successful Summer Holiday trip as Per Expert

ट्रिप को यादगार बना देंगे ट्रैवल टिप्स, सफल यात्रा के लिए जानें कैसे करें प्लान

गर्मी की छुट्टियों का कई महीने पहले से इंतजार शुरू हो जाता है ताकि पूरा परिवार कहीं घूमने जा सके। यह योजना सफल हो, इसके जरूरी है ढेर सारी प्लानिंग। कैसे? बता रही हैं दिव्यानी त्रिपाठी

Avantika Jain हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
ट्रिप को यादगार बना देंगे ट्रैवल टिप्स, सफल यात्रा के लिए जानें कैसे करें प्लान

एक बार फिर छुट्टी का मौसम आने वाला है। यानी वक्त पूरे परिवार के साथ घूमने-फिरने, मौज-मस्ती का। आपकी ट्रिप में बच्चे भी होंगे साथ में उनके दादा-दादी भी। ऐसे में ट्रिप की प्लानिंग करना इतना आसान नहीं होता। बजट बनाने से लेकर सबकी पसंद की जगह खोजने तक के सभी छोटे-बड़े पहलुओं पर गौर करने की आवश्यकता होती ताकि छुट्टियां मौज और मस्ती से भरपूर हों न कि भयानक यादें बनकर आने वाली यात्राओं पर भी अपना असर डालती रह जाए।

समय रहते बनाएं योजना

किसी भी काम को शुरू करने से पहले समय रहते उसकी प्लानिंग कर ली जाए, तो उसकी सफलता की संभावनाओं में इजाफा हो जाता है। यह बात आपकी यात्रा की प्लानिंग पर भी लागू होती है। एक अच्छी पारिवारिक छुट्टी की नींव आपकी अच्छी और समय रहते प्लानिंग ही रखती है। जानकारों की मानें तो छुट्टी शुरू होने के छह महीने पहले से प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। ऐसा करके आप घर के सभी सदस्यों के शेड्यूल के हिसाब से अपनी यात्रा समायोजित कर सकती हैं। साथ ही आपके पास इस दौरान शोध कर सटीक जगह चुनने का भरपूर वक्त होता है। आप ऐसी जगह खोज पाती हैं जो घर के सभी सदस्यों की पसंद, प्राथमिकताओं और जरूरत की कसौटी पर खरा उतर सके। इतना ही नहीं, आपकी यात्रा अचानक से बनी यात्रा की तुलना में कम खर्च वाली भी साबित हो पाती है। इस बाबत ट्रिप प्लानर स्वाति शुक्ला कहती हैं कि ट्रेन हो या फिर फ्लाइट, जितनी जल्दी उसका टिकट लिया जाएगा किराए की दरों में उतनी ही कमी होती है। साथ ही टिकट भी आसानी से मिल जाती है।

खोजें नई जगहें

गर्मी की छुट्टी हो और पर पहाड़ों की ओर रुख न करें, भला ऐसा कहां मुमकिन है। अब आप कहेंगी कि भई सभी लोग उस ओर भाग रहे हैं, वहां तो बहुत भीड़ होगी। तो क्या घर पर ही रहा जाए? नहीं, बिल्कुल नहीं, आपकी इस समस्या का समाधान है कि ऐसी जगहों पर जाना जो आम नहीं बल्कि खास हैं। जहां पर्यटक तो होंगे, पर उतने नहीं जो आपके चेहरे पर परेशानी ले आएं। बकौल स्वाति, आप शिमला की जगह उतराखंड के औली को चुन सकती हैं। जहां आपको भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी देखने को मिलेगी। हिमाचल की ओर जाना चाहती हैं तो आप कसौली या चैल भी जा सकती हैं। मसूरी के कैम्टी फॉल या माल रोड से अच्छा आपके लिए वहां से थोड़ी दूर स्थित धनौल्टी या कनातल रहेगा। जो मसूरी से कम खूबसूरत तो बिल्कुल भी नहीं है। लेह की जगह आप स्पीति वैली का रुख कर सकती हैं, जिसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। शिमला, कुफरी में इस मौसम में होटल मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आप वहां के बजाय मशोबरा और नाहन वगैरह जा सकती हैं।

सबकी पसंद से चुनें जगह

छुट्टियों पर जा रही हैं तो घर के सभी लोग भी साथ में होंगे। यानी कई जेनरेशन एक साथ। अगर हां, तो आपको बच्चों और बड़ों सभी की पसंद के बीच तालमेल बिठाने के प्रयास करने होंगे। एक ऐसी जगह की तलाश करें जहां सभी लोग मस्ती कर सकें। समुद्र तट पर घूमना, प्रकृति की सैर करना या सांस्कृतिक पर्यटन लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है। लिहाजा, आप ऐसी जगहों के बारे में योजना बना सकती हैं।

बदलाव के लिए रहें तैयार

कोई जरूरी नहीं कि जैसा प्लान हो,आपकी यात्रा उसी ही क्रम में होती चली जाए। तमाम कारणों के चलते आपकी याेजना में बदलाव भी संभव है। जैसे आपके साथ गए कुछ लोगों का मन और घूमने का न हो और कुछ लोग आगे जाना हो या किसी की अचानक से तबीयत बिगड़ जाए। ऐसी स्थितियों के लिए आपको प्लानिंग में बदलाव की संभावना बनाकर रखनी चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

  • सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ऐसी जगह का चुनाव करें जो बहुत ज्यादा दूर और दुर्गम न हो। वहां की चिकित्सा व्यवस्था, परिवहन, सुरक्षा पर भी जरूर गौर करें।
  • होटल में सब चीजें आपके मुताबिक मिल जाएं, जरूरी नहीं। लिहाजा, जिप लॉक बैग में खाने-पीने की चीजें, दवाइयां वगैरह लेकर ही यात्रा करें।
  • अपनी यात्रा को बजट में रखने के लिए आप कार्ड्स का फायदा उठाना न भूलें। होटल बुकिंग करते वक्त यह जांच लें कि कहीं आपके क्रेडिट कार्ड पर बुकिंग में छूट, रूम अपडेट, रिवॉर्ड प्वाइंट, फ्री स्टे सरीखा कोई फायदा तो नहीं मिल रहा। अलग-अलग कंपनियां अपने यात्रा क्रेडिट कार्ड्स पर निर्धारित खर्च पर छूट देती हैं। आप भी एक बार ऑफर्स पर गौर जरूर कर लें।
  • ऑफर्स यकीनन हमें लुभाते हैं। कुछ ट्रैवल ऑपरेटर भी यात्रियों को लुभाने के लिए यात्रा के बाद भुगतान के ऑफर दे देते हैं। कई बार किस्तों में भी भुगतान के ऑफर भी होते हैं। ध्यान रहे, किस्तों के भुगतान में थोड़ी-सी भी चूक आपके क्रेडिट स्कोर में बट्टा लगा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।