Vande Bharat Express Good News starts offering chips cold drinks biscuits to passengers know full details Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाश्ता-खाने के बाद वंदे भारत में शुरू हुई ये नई सुविधा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat Express Good News starts offering chips cold drinks biscuits to passengers know full details

Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाश्ता-खाने के बाद वंदे भारत में शुरू हुई ये नई सुविधा

  • वंदे भारत के यात्रियों को अब सफर के दौरान नाश्ता और खाने के अलावा चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट और अन्य पैकेज्ड फूड आइटम्स का भी मजा लिया जा सकेगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नाश्ता-खाने के बाद वंदे भारत में शुरू हुई ये नई सुविधा

वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब सफर के दौरान नाश्ता और खाने के अलावा चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट और अन्य पैकेज्ड फूड आइटम्स का भी मजा लिया जा सकेगा। इस नई सुविधा की शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस से हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस नई सुविधा को यात्रियों की सहूलियत के लिए पेश किया है। पहले से बुक किए गए भोजन के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है, जिससे आप मनचाही खाने की वस्तुओं को खरीद सकते हैं।। रेलवे बोर्ड ने इस पहल को औपचारिक मंजूरी दे दी है।

अन्य वंदे भारत के लिए भी जल्द होगा ऐलान

रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद आईआरसीटीसी ने फिलहाल इसे गोरखपुर रूट पर शुरू किया है, लेकिन जल्द ही यह सुविधा देशभर में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनों में शुरू की जाएगी। अभी तक यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय नाश्ता और खाना प्री-बुक करना पड़ता था। जो यात्री भोजन नहीं बुक कर पाते थे, वे केवल चाय, कॉफी या इंस्टेंट स्नैक्स जैसे सीमित विकल्पों पर निर्भर रहते थे। लेकिन अब सफर के दौरान ट्रॉली वेंडर के जरिए आसानी से खाने-पीने की चीजें खरीदी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें:न चिकन करी, न ही ऑमलेट; इस वंदे भारत में परोसा जाता है सिर्फ शाकाहारी खाना
ये भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर फिर से दौड़ेगी वंदे भारत
ये भी पढ़ें:देश को मिलने जा रही पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, आ गया बड़ा अपडेट

बिना प्री-बुकिंग के मिलेगा खाना

आईआरसीटीसी के अनुसार, गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज रूट पर पहले से ही पैकेज्ड फूड की बिक्री शुरू हो चुकी है। यह भारतीय रेलवे के उस बड़े मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को बेहतरीन और आरामदायक यात्रा अनुभव देना है। पिछले महीने रेलवे बोर्ड ने यह भी घोषणा की थी कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री अब सफर के दौरान खाना खरीद सकते हैं, भले ही उन्होंने टिकट बुकिंग के समय भोजन का विकल्प न चुना हो। रेलवे बोर्ड के अनुसार, आईआरसीटीसी को वंदे भारत ट्रेनों में फूड सेलिंग और सर्विस फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है, ताकि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।