जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी पाने को रहें तैयार; नायल-यापल बनाएंगे जॉइंट जॉब पोर्टल
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नायल) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) युवाओं को नौकरी देने के लिए संयुक्त रूप से पोर्टल विकसित करेंगे।

एनसीआर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नायल) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) युवाओं को नौकरी देने के लिए संयुक्त रूप से पोर्टल विकसित करेंगे। स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार का अवसर मिलेगा।
अप्रैल में नोएडा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। एयरपोर्ट के संचालन के लिए ऑपरेशन एवं हैंडलिंग से जुड़े कुछ कर्मचारियों की हायरिंग हो चुकी है, जबकि कुछ में इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। एयरपोर्ट पर कैट-9 के संचालन के लिए 84 लोगों को नौकरी पर रखा जाना था, इनमें से 45 रखे जा चुके, शेष के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी।
इसके संचालन के लिए कम से कम 15 वर्ष का अनुभव जरूरी है। इसके अलावा एयर साइट से जुड़े कार्यों के लिए 9 मैन पावर की जरूरत है। सभी पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं। वाइल्ड लाइफ के 56 पदों पर भर्ती हुई है। इसके अलावा फायर समेत एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए भर्ती करने की तैयारी चल रही है।
पदों पर जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी, हालांकि भर्ती के लिए कोई बाहरी व्यक्ति भी आवेदन आवेदन कर सकता है, इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। भर्ती प्रक्रिया के लिए नायल व यापल संयुक्त रूप से पोर्टल विकसित कर रहा है, जिसके माध्यम से भर्ती निकाली जाएगी।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट में जिन किसानों ने जमीन दी है और मुआवजे का कम हिस्सा लेते हुए रोजगार का विकल्प चुना था। ऐसे 779 किसान हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाना है। इसके अलावा एडमिन समेत अन्य विभिन्न प्रकार के विभागों का संचालन करने के लिए स्टाफ रखा जाएगा।