Delhi CM receives feedback from farmers ahead of budget session दिल्ली सचिवालय पहुंचे किसान, बजट के लिए दिए सुझाव; मांगों को लेकर CM रेखा गुप्ता का क्या जवाब, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi CM receives feedback from farmers ahead of budget session

दिल्ली सचिवालय पहुंचे किसान, बजट के लिए दिए सुझाव; मांगों को लेकर CM रेखा गुप्ता का क्या जवाब

दिल्ली के किसानों को भाजपा की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने अपनी मांगे रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली सचिवालय पहुंचे किसान, बजट के लिए दिए सुझाव; मांगों को लेकर CM रेखा गुप्ता का क्या जवाब

दिल्ली के किसानों को भाजपा की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने अपनी मांगे रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 25 मार्च को पेश होने वाले भाजपा सरकार के बजट से पहले शनिवार को दिल्ली के किसानों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में किसानों ने तत्काल प्रभाव से भूमि सर्वेक्षण नीति लागू करने, खाद और बीज पर सब्सिडी देने तथा बरसात के मौसम में नालों के उफान पर होने से गांवों में खड़ी फसलों को जलमग्न होने से बचाने की मांग उठाई।

किसानों ने यह भी कहा कि किसानों के डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर 10 साल पूरे होने के बाद जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ट्रैक्टरों को खेती के लिए 20 साल तक इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उनकी जरूरतों की अनदेखी की। लेकिन, भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से प्राप्त सभी सुझावों पर गौर किया जाएगा और सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम शुरू, क्या कदम उठाए जाएंगे; CM ने बताया
ये भी पढ़ें:दिल्ली बजट सत्र 24 से, 2 साल बाद होगा प्रश्नकाल, CM 25 को पेश कर सकती हैं बजट

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र की मदद से दिल्ली के ग्रामीण इलाकों और गांवों में संपत्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र 25 मार्च से शुरू होगा। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 2025-26 के लिए दिल्ली का बजट पेश करेगी।