Delhi CM Gupta outlines plans for clean and green city दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम शुरू, क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे; CM रेखा गुप्ता ने बताया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi CM Gupta outlines plans for clean and green city

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम शुरू, क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे; CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का प्रयास शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एक बैठक में स्वच्छ, हरित और स्वस्थ शहर के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम शुरू, क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे; CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का प्रयास शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एक बैठक में स्वच्छ, हरित और स्वस्थ शहर के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए गुरुवार को एक बैठक की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, दिल्ली पुलिस, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नगर निकायों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभागों और एजेंसियों को प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गुप्ता ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "हम दिल्ली के निवासियों के सहयोग से स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजधानी बनाने के लिए समर्पित हैं।"

एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए मानसून को छोड़कर पूरे साल स्प्रिंकलर और स्मॉग गन तैनात किए जाएंगे। उन्होंने वाहनों से निकलने वाले धुएं की निगरानी के लिए दिल्ली की सीमाओं पर प्रवर्तन दलों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

बयान में उनके हवाले से कहा गया कि दिल्ली के बाहर से आने वाले वाहन प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसीलिए हमने विभागों को सीमा चौकियों पर प्रवर्तन दलों की संख्या बढ़ाने और प्रदूषण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है।

धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमित रखरखाव की आवश्यकता पर बल देते हुए गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण सहित सभी सड़क स्वामित्व वाली एजेंसियों को सड़क मरम्मत और सफाई पर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:300 संवेदनशील एरिया, 25000 पुलिसवाले; होली और जुमे को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कामकाजी महिलाओं के लिए गुड न्यूज, सरकार देगी एक मुफ्त सुविधा

समीक्षा बैठक में प्रदूषण के मुख्य कारणों को शामिल किया गया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी उल्लंघन के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को विभागों के बीच समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह के भीतर एक कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा, "हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण और तुरंत कदम उठाना जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने विकसित दिल्ली संकल्प पत्र के तहत वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त राजधानी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में तेजी लाने के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं।