The Blue Caps Defeat Faridabad Mavericks in Silver Jubilee Cash Prize Corporate Cup द ब्लू कैप्स छह विकेट से जीती, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsThe Blue Caps Defeat Faridabad Mavericks in Silver Jubilee Cash Prize Corporate Cup

द ब्लू कैप्स छह विकेट से जीती

फरीदाबाद में हुए पच्चीसवें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉर्पोरेट कप टूर्नामेंट में द ब्लू कैप्स ने फरीदाबाद मेवरिक्स को छह विकेट से हराया। फरीदाबाद मेवरिक्स 17.3 ओवर में 120 रन पर आल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 22 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
द ब्लू कैप्स छह विकेट से जीती

फरीदाबाद। पच्चीसवें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉर्पोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में द ब्लू कैप्स ने फरीदाबाद मेवरिक्स को छह विकेट से हराया। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से कपिल कथूरिया को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। 20 ओवर के मुकाबले में फरीदाबाद मेवरिक्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गई। मोहित ने 28 और शैलेंद्र ने 22 रन बनाए। द ब्लू कैप्स की ओर से कपिल कथूरिया, मोनू ने तीन-तीन और हरप्रीत चोपड़ा व मनीष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम द ब्लू कैप्स ने 15.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत हासिल की। नितिन गेरा ने 39 और मंशाएं ने 27 रन बनाए। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से प्रभाकर यादव ने दो, आर्यन सिंह ओर अभिषेक चंदीला ने एक-एक विकेट लिया। प्रभाकर यादव ने फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।