Gurugram Housing Draw Controversy 53 332 Applicants Demand for Re-draw एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ को लेकर जल्द फैसला होगा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Housing Draw Controversy 53 332 Applicants Demand for Re-draw

एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ को लेकर जल्द फैसला होगा

गुरुग्राम के सोहना स्थित एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ में गड़बड़ी के चलते 708 फ्लैट के लिए 53,332 लोगों ने आवेदन किया था। जांच के बाद, तीन सदस्यीय कमेटी ने दोबारा ड्रॉ कराने की सिफारिश की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ को लेकर जल्द फैसला होगा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना के सेक्टर-36 स्थित एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ को लेकर जल्द फैसला होगा। फ्लैट आवेदकों के आग्रह पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वरिष्ठ नगर योजनाकार ने इस सिलसिले में निदेशक को पत्र लिखा है। किफायती आवास योजना के तहत तैयार होने वाली इस सोसाइटी के ड्रॉ में गड़बड़ी हुई थी। इस सोसाइटी के 708 फ्लैट के लिए 53332 लोगों ने आवेदन किए हैं। 1293 आवेदकों के कागजात में कमी के चलते इनके आवेदन को रद्द कर दिया था। 51586 आवेदकों के बीच फ्लैट को लेकर ड्रॉ होना था। इन आवेदकों के बीच ड्रॉ होने की बजाय सिर्फ 2186 आवेदकों के बीच ड्रॉ हुआ। इसके बाद 708 आवेदकों के ड्रॉ में फ्लैट निकल गए। ई-पोर्टल पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ तो विरोध के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन के निदेशक ने इस ड्रॉ पर रोक लगाते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी। इसके विरोध में सफल आवेदकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के फैसले के बाद याचिकाकर्ताओं को याचिका दायर करने के आदेश जारी करते हुए याचिका को रद्द कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक तीन सदस्यीय कमेटी ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक को दोबारा ड्रॉ करवाने की सिफारिश की है। वहीं, दूसरी तरफ इस सिलसिले में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह के पास आवेदक पहुंच रहे हैं। कुछ लोग राशि को रिफंड करने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग दोबारा ड्रॉ करवाने की मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ नगर योजनाकार ने निदेशक कार्यालय को अवगत करवाया है कि करीब 1900 आवेदकों की तरफ से इस सिलसिले में उनके कार्यालय में संपर्क किया है। करीब 100 आवेदकों ने ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत दी है। उन्होंने निदेशक कार्यालय से आग्रह किया है कि एस्टर एवेन्यू 36 के ड्रॉ के सिलसिले में जल्द फैसला लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।