gurugram panchkula will become ai hub 50 thousand youth to get training cm announce in budget गुरुग्राम बनेगा AI हब, 50 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग; बजट में फ्यूचर विभाग का ऐलान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram panchkula will become ai hub 50 thousand youth to get training cm announce in budget

गुरुग्राम बनेगा AI हब, 50 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग; बजट में फ्यूचर विभाग का ऐलान

हरियाणा के बजट में फ्यूचर नाम से एक नया विभाग बनाने की घोषणा की गई। हरियाणा एआई मिशन की स्थापना करने का भी ऐलान किया गया। इसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक हब स्थापित किया जाएगा। एआई हब में 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीTue, 18 March 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम बनेगा AI हब, 50 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग; बजट में फ्यूचर विभाग का ऐलान

हरियाणा के बजट में फ्यूचर नाम से एक नया विभाग बनाने की घोषणा की गई। हरियाणा एआई मिशन की स्थापना करने का भी ऐलान किया गया। इसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक हब स्थापित किया जाएगा। एआई हब में 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बजट के दौरान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम का नया विभाग आगामी चुनौतियों, विषमताओं और आर्थिक विकास की नई संभावनाओं को भांप कर दूसरे सभी विभागों को नीतिगत सुझाव देगा। समय रहते उनकी क्षमता भी बढ़ाएगा।

नया विभाग दिल्ली के साथ सटे शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के विकास को लेकर बड़ा काम करेगा। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेस पर काफी बल दिया है। इसके चलते अनेक विभागों के पास नागरिक सेवाओं से संबंधित विशाल मात्रा में डेटा उपलब्ध है। मेरा मानना है कि डेटा-आधारित नीति निर्धारण तथा गवर्नेस ऑटोमेशन से जनसेवा की हमारी क्षमता एवं दक्षता और भी अच्छी हो सकती है। इस उद्देश्य को लेकर हरियाणा एआई मिशन की स्थापना होगी।

विश्व बैंक ने इसके लिए 474 करोड़ रुपये का सहयोग करने का आरंभिक आश्वासन हमें दिया है। हम एआई हब की मदद से हरियाणा के 50 हजार से अधिक युवाओं, पेशेवरों को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित कर पाएंगे, जिससे वे नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने मेकिंग एआई इन इंडिया और मेकिंग एआई वर्क इन इंडिया के विजन के तहत 10 हजार 371 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। सरकार एआई आधारित समाधान पर काम कर रही है।

उभरता हुआ क्षेत्र है एआई

नैसकॉम के मौजूदा अनुमानों के मुताबिक भारत का उभरता हुआ एआई बाजार 2027 तक 17 अरब डॉलर का हो जाएगा। यह आंकड़ा एआई सॉफ्टवेयर के लिए वैश्विक बाजार का एक छोटा सा हिस्सा दर्शाता है। भारत में एआई आधारित इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक बहुआयामी फ्रेमवर्क बनाया गया है। कंप्यूटिंग क्षमता को मजबूत किया जाएगा।