तमाम वैश्विक चुनौतियों के बीच ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दर्ज की गई तेजी
वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बावजूद, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 6.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 8.39 प्रतिशत की...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बीच ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बिक्री में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उछाल दर्ज किया है। घरेलू बाजार में बीते वित्तीय वर्ष में 2.61 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.45 करोड़ से अधिक रही थी। कुल मिलाकर तुलनात्मक रूप से बीते वित्तीय वर्ष में बिक्री में 6.46 प्रतिशत का उछाल आया है। उधर, डीलर उम्मीद कर रहे हैं कि टैरिफ, भीषण गर्मी जैसी चुनौतियों के बीच गर्मी के मौसम में बिक्री बेहतर रहेगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर का कहना है कि बीते वित्तीय वर्ष में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यात्री वाहनों की बिक्री में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि होने का हमारा पूर्वानुमान था, जिसमें 4.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी दो अंकों में होने की उम्मीद थी लेकिन 7.71 प्रतिशत का उछाल काफी अच्छा है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 0.17 की गिरावट जरूर आई है लेकिन इसके पीछे कई कारण है। अप्रत्याशित रूप से मौसम में बदलाव, वित्तीय बाधाएं और उपभोक्ताओं की रूचि में परिवर्तन के चलते यह कमी आई है। इन सब के बीच ग्रामीण क्षेत्र नए बाजार के तौर पर उभर रहा है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रामीण क्षेत्रों के अंदर शहरों के मुकाबले खासी तेजी आई है। ग्रामीण क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की बिक्री 8.39 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 6.77 प्रतिशत रही है। तीन पहिया वाहनों की ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री 8.70 की वृद्धि हुई है जो शहरी क्षेत्र में 0.28 प्रतिशत रही। यात्री वाहनों की बात करें तो उनकी बिक्री में शहरी क्षेत्र में 3.07 और ग्रामीण क्षेत्र में 7.93 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
मार्च के खरमास के चलते आई गिरावट : सालाना आधार पर देखा जाए तो मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। सालाना आधार बिक्री में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। दो-तीन पहिया और ट्रक की बिक्री में गिरावट देखी गई है। फाडा का कहना है कि मार्च के पहले तीन सप्ताह काफी हद तक खरमास की वजह से बिक्री के लिहाज से प्रभावित हुए हैं। हालांकि नवरात्रि, ईद और ऑटो मोबाइल कंपनियों द्वारा ऑफर दिए जाने के कारण आखिर में बिक्री के अंदर उछाल दर्ज किया गया।
वैश्विक चुनौतियों के बीच बिक्री स्थिर रहने का अनुमान
फाडा का कहना है कि हमे भविष्य की बिक्री को लेकर सर्वे किया है। मौसम विभाग की तरफ से भीषण गर्मी की चेतावनी के चलते उपभोक्ता और बुनियादी गतिविधि प्रभावित होने की आशंका है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ से जुड़े तनाव के कारण बाजार में अस्थिरता और खरीदारों की भावना में गिरावट आई है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सर्वेक्षण में शामिल डीलरों में से लगभग आधों को उम्मीद है कि अप्रैल में बिक्री स्थिर रहेगी। एक तिहाई से अधिक को क्षेत्रीय त्योहारों और शादी के मौसम से कुछ वृद्धि की उम्मीद है। जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिक्री को लेकर डीलर आशावादी है। दोपहिया, यात्री वाहन और व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में तेजी आएगी। ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा नए मॉडल बाजार में उतारे जाने और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति तेजी से बढ़ रहे रुझान के चलते बिक्री में उछाल आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।