Ben Stokes on India s Strength Despite Kohli and Sharma s Absence in Test Series खेल : क्रिकेट - भारत को हल्के में नहीं ले सकते : स्टोक्स, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBen Stokes on India s Strength Despite Kohli and Sharma s Absence in Test Series

खेल : क्रिकेट - भारत को हल्के में नहीं ले सकते : स्टोक्स

भारत को हल्के में नहीं ले सकते : स्टोक्स टेस्ट सीरीज लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - भारत को हल्के में नहीं ले सकते : स्टोक्स

भारत को हल्के में नहीं ले सकते : स्टोक्स टेस्ट सीरीज लंदन, एजेंसी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद भारत हमेशा की तरह मजबूत होगा। उनके पास बड़ी संख्या में स्तरीय बल्लेबाज हैं। स्टोक्स 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में घरेलू टीम की अगुआई करेंगे। दिसंबर में पैर की मांसपेशियों की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे 33 वर्षीय स्टोक्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि कोहली के रूप में भारत को मैदान पर कड़ी चुनौती पेश करने वाले और प्रतिस्पर्धात्मक खिलाड़ी की कमी खलेगी।

स्टोक्स ने कहा, मैंने आईपीएल में जितना समय बिताया है, वहां से बेहतरीन बल्लेबाज मिले हैं। आप कभी भी किसी भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले सकते, भले ही वे अपने दो महान बल्लेबाजों के बिना खेल रहे हों। हम हमेशा टेस्ट की शुरुआत में विपक्षी टीम को आउट करने की कोशिश करते हैं और फिर देखते हैं कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, हम कैसे खुद को ढालते हैं। कोहली के लिए उन्होंने कहा, (वह) बस कमाल है। वह शायद ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं इस बात के लिए याद रखूंगा कि वह कितने जोरदार तरीके से कवर क्षेत्र में शॉट मारते हैं। उनके खिलाफ नहीं खेलना निराशाजनक होगा क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं, हम दोनों की मैदान पर एक जैसी मानसिकता होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।