Delhi Crime Branch Seizes 78 E-Cigarettes Arrests Suspect in Shalimar Bagh चीन से मंगाई 78 ई-सिगरेट के साथ युवक गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Crime Branch Seizes 78 E-Cigarettes Arrests Suspect in Shalimar Bagh

चीन से मंगाई 78 ई-सिगरेट के साथ युवक गिरफ्तार

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में क्राइम ब्रांच ने 78 ई-सिगरेट बरामद की हैं और एक युवक गुरुचरन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
चीन से मंगाई 78 ई-सिगरेट के साथ युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने शालीमार बाग इलाके में गुरुवार रात को जांच के दौरान 78 ई-सिगरेट बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुरुचरन के तौर पर हुई है। एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर महिपाल के नेतृत्व में एसआई अंकित एवं एसआई गौरव आदि की टीम शालीमार बाग इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी। रात करीब दो बजे भगवान महावीर मार्ग पर टीम ने एक स्कूटी सवार को रुकने को कहा पर वह आजादपुर सब्जी मंडी की तरफ भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 78 ई सिगरेट बरामद हुईं जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये बताई गई। आरोपी ने बताया कि चीन से लाई ई-सिगरेट को वह ईशान नाम के लड़के से खरीदता था। पुलिस अब ईशान की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।