तमिलनाडु में मंत्री के भाई के रियल्टी समूह पर ईडी का छापा
चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री केएन नेहरू के भाई केएन रविचंद्रन के रियल एस्टेट समूह के खिलाफ जांच के तहत कई स्थानों पर छापे मारे। द्रमुक नेता नेहरू के गृह नगर तिरुचिरापल्ली में भी तलाशी...

चेन्नई, एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री केएन नेहरू के भाई केएन रविचंद्रन के रियल एस्टेट समूह के खिलाफ जांच के तहत सोमवार को चेन्नई, तिरुचिरापल्ली और कोयम्बटूर स्थित विभिन्न परिसरों पर छापे मारे।
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने रविचंद्रन के टीवीएच समूह पर यह कार्रवाई की। द्रमुक नेता नेहरू के गृह नगर तिरुचिरापल्ली में भी ईडी ने संबंधित परिसरों की तलाशी ली। छापेमारी पर राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय भाजपा का सहयोगी है, ठीक उसी तरह जिस प्रकार चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टियां भाजपा की सहयोगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।