Indian Air Force Conducts Military Exercise Near Pakistan Border Amid Tensions पहलगाम:: पाक सीमा पर आज युद्धाभ्यास करेगी वायुसेना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Air Force Conducts Military Exercise Near Pakistan Border Amid Tensions

पहलगाम:: पाक सीमा पर आज युद्धाभ्यास करेगी वायुसेना

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच, भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर सीमा के पास युद्धाभ्यास करने की तैयारी की है। इस अभ्यास में राफेल, सुखोई-30, मिराज, जगुआर और तेजस जैसे लड़ाकू...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: पाक सीमा पर आज युद्धाभ्यास करेगी वायुसेना

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच वायुसेना सीमा के करीब युद्धाभ्यास की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि वायुसेना बुधवार को राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा के करीब युद्धाभ्यास करेगी। वायुसेना की तरफ से इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने युद्धाभ्यास करने की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार युद्धाभ्यास को लेकर नोटम जारी किया गया है। यह पायलटों को युद्धाभ्यास से पूर्व जारी होने वाला एक नोटिस होता है। इसके अनुसार बुधवार को दक्षिणी सीमा पर जो गुजरात और राजस्थान से लगता इलाका है, वहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान युद्धाभ्यास करेंगे।

खासकर जोधपुर-जैसलमेर से लगती सीमा पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जमावड़ा रहेगा। माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास के जरिए जहां वायुसेना अपनी तैयारियों को परखेगी। वहीं पाकिस्तान को अपनी ताकत का अहसास कराएगी। सूत्रों के अनुसार युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक राफेल, सुखोई-30 एमकेई, मिराज, जगुआर और तेजस विमान भी हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार युद्धाभ्यास आगे कुछ और दिनों के लिए भी विस्तारित किया जा सकता है। ........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।