NSE Delays Index and Stock Derivative Expiration Changes Amid SEBI Consultation एनएसई के वायदा कटान का दिन बदलने पर रोक लगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNSE Delays Index and Stock Derivative Expiration Changes Amid SEBI Consultation

एनएसई के वायदा कटान का दिन बदलने पर रोक लगी

नई दिल्ली, एनएसई ने सेबी के परामर्श पत्र के बाद सभी सूचकांक और शेयर वायदा-विकल्प की समाप्ति तिथि को टाल दिया है। यह बदलाव चार अप्रैल 2025 से लागू होना था, लेकिन अब अगली सूचना तक टाल दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
एनएसई के वायदा कटान का दिन बदलने पर रोक लगी

नई दिल्ली, एजेंसी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बाजार नियामक सेबी के परामर्श पत्र के बाद सभी सूचकांक और शेयर वायदा-विकल्प की समाप्ति तिथि को गुरुवार से सोमवार करने की अपनी योजना को अगली सूचना तक टाल दिया है। यह बदलाव चार अप्रैल 2025 से प्रभावी होना था। इसके तहत सभी सूचकांक और शेयर वायदा-विकल्प के अंतिम निपटान दिवस को गुरुवार से सोमवार किया जाना था।

एनएसई ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि निफ्टी साप्ताहिक अनुबंध जो वर्तमान में गुरुवार को समाप्त हो रहे हैं, उन्हें सोमवार को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके अलावा निफ्टी मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक अनुबंधों की समाप्ति को समाप्ति माह के अंतिम गुरुवार से बदलकर अंतिम सोमवार किया जाएगा।

सेबी ने गुरुवार को जारी अपने परामर्श पत्र में प्रस्ताव दिया कि सभी सूचकांक में सभी शेयर वायदा-विकल्प अनुबंधों की समाप्ति मंगलवार या गुरुवार तय की जाए। इससे समाप्ति तिथियों के बीच अंतराल को अनुकूलतम बनाने में मदद मिलेगी तथा सप्ताह के पहले या अंतिम दिन को समाप्ति तिथि के रूप में निर्धारित करने से बचा जा सकेगा। सेबी ने इन प्रस्तावों पर 17 अप्रैल तक सार्वजनिक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।