ब्यूरो :: दूरसंचार कंपनियों ने वेबसाइट पर नेटवर्क मानचित्र जारी किया
- ट्राई के आदेश पर लिया फैसला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय दूरसंचार

- ट्राई के आदेश पर लिया फैसला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश पर दूरसंचार कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर मोबाइल नेटवर्क कवरेज का मानचित्र अपलोड किया है।
ट्राई ने बीते वर्ष नेटवर्क की गुणवत्ता के लिए संशोधित विनियम जारी किया था, जो 1 अक्तूबर 2024 से प्रभावी हुआ। वायरलाइन के साथ वायरलेस मीडिया पर प्रदान की जाने वाली एक्सेस और ब्रॉडबैंड सेवाओं को इसमें शामिल किया गया। नए नियमों में यह अनिवार्य किया गया है कि दूरसंचार कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर कवरेज नेटवर्क से जुड़ा मानचित्र अपलोड करना होगा। अभी तक भारती एयरटेल, आरजेआईएल और वोडाफोन की तरफ से अपनी वेबसाइट पर नेटवर्क से जुड़ा मानचित्र अपलोड किया है, जबकि एमटीएनएल और बीएसएनएल बाकी है।
ट्राई की वेबसाइट पर भी लिंक
उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल नेटवर्क से जुड़े मानचित्र का लिंक ट्राई की वेबसाइट पर भी दिया गया है। इससे मोबाइल उपयोगकर्ताओं को यह समझने में आसानी होगी कि किस क्षेत्र में किसी दूरसंचार कंपनी का नेटवर्क बेहतर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।