राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी सरकारी सुरक्षा में कटौती से नाराज होकर 27 अप्रैल को सरकार को अपने दोनों सरकारी गनर भी वापस कर दिए। अपने इस कदम के पीछे उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए अशोक गहलोत ने लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है। परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुख दे गई। अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है।
राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष मदन सिंह राठौर के निशाने पर मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राबर्ट वाड्रा भी रहे। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद वाड्रा के दिए बयान पर खूब निशाना साधा। मदन राठौड़ ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के बयान से लगता है कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट है तो पड़ोसी मुल्क ने साइबर अटैक की शुरुआत कर दी है।
राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर में आज पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो इस महीने का अब तक का सर्वाधिक तापमान है। गर्म हवाओं ने दिन में लोगों को घरों में कैद कर दिया। बाजार सुनसान रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की। खरगे ने खुद को 12 पूजनीय ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया है। इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने कहा कि मैं इसकी कडी निंदा करता हूं।
राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने और माहौल बिगाड़ने के मुख्य आरोपी सोहेल खान का मकान बुलडोजर चला है।
जयपुर में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए खरगे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम के नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह शर्म की बात है।
खरगे ने कहा कि शाह बोलते हैं कि आप अंबेडकर का इतना नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते,तो हमने भी तय किया है कि आपको इस बार स्वर्ग भेजकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि फैसला यमराज करेंगे।
संविधान बचाओ रैली में जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस के सरकार के साथ होने की बात कही। उन्होंने इससे पहले के मौके का भी जिक्र किया जब कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए बाजपेयी सरकार को पाकिस्तान के सामने एकजुट होने की बात कही थी।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने दावा किया कि साल 2009 में अगर राहुल गांधी चाहते तो देश के प्रधानमंत्री बन सकते थे। गहलोत ने कहा कि यह बात तब मनमोहन सिंह ने कही थी।
Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत की उम्मीदें जगी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 28 अप्रैल को कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। इस बीच राजस्थान के सांसदों और विधायकों ने चिनाब, झेलम, रावी, व्यास, सतलुज और घग्गर नदियों के पानी की डिमांड कर डाली है।
भाजपा ने पार्टी से ज्ञानदेव आहूजा की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है। BJP की अनुशासन समिति ने जांच रिपोर्ट पर गौर करते हुए ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ ऐक्शन लिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब यह भर्ती 3727 पदों पर आयोजित की जाएगी, जबकि पहले 2020 पदों पर परीक्षा होनी थी। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन तक कोई रहम नहीं मिलने वाला। गर्म लू के थपेड़े और धधकती धूप लोगों की हालत और पतली करने वाली है। दोपहर के वक्त बाहर निकलना सीधे-सीधे सेहत से खिलवाड़ करने जैसा होगा।
जोधपुर के सर्राफा बाजार में खड़ी एक कार से भगवान हनुमान की तस्वीर वाले झंडे का अपमान करने के विरोध में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर का जौहरी बाजार शनिवार शाम को जंग का मैदान बन गया। मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए।
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
जयपुर की सियासी गर्मी इन दिनों अपने चरम पर है! आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक मामले पर सरकार को सीधी चुनौती देते हुए आज से जयपुर में बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन आईबी की इनपुट ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।