PV Sindhu makes winning start in Badminton Asia Championships 2025 Lakshya Sen and HS Prannoy crash out in Round One पीवी सिंधू का एशिया चैंपियनशिप में विजयी आगाज, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले राउंड में ही फुस्स, Other-sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलPV Sindhu makes winning start in Badminton Asia Championships 2025 Lakshya Sen and HS Prannoy crash out in Round One

पीवी सिंधू का एशिया चैंपियनशिप में विजयी आगाज, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले राउंड में ही फुस्स

  • पीवी सिंधू ने बैड एशिया चैंपियनशिप 2025 में विजयी आगाज किया है। वहीं, लक्ष्य सेन और एजएस प्रणय पहले राउंड में ही फुस्स हो गए।

Md.Akram भाषाWed, 9 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
पीवी सिंधू का एशिया चैंपियनशिप में विजयी आगाज, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले राउंड में ही फुस्स

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बुधवार को इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमी वारडोयो को सीधे गेम में हराकर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन लक्ष्य सेन पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी 29 वर्षीय सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। सिंधू गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

इस बीच विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी ताइपे के ली चिया हाओ के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद लय हासिल करने के लिए जूझ रहे प्रणय को चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक घंटा और आठ मिनट चले मुकाबले में 16-21 21-12 11-21 से हार झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें:पहले दौर में मिली हार से पीवी सिंधू ने खोया आपा, गुस्से में रैकेट फेंका

किरण जॉर्ज ने हालांकि कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। आकर्षी को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की हेन युई के खिलाफ 31 मिनट में 13-21 7-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि अनुपमा को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी और आठवीं वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के खिलाफ 36 मिनट में 13-21 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुए बाहर, लि शि फेंग से हारे

महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू के खिलाफ सीधे गेम में 35 मिनट में11-21 13-21 से हार मिली। पुरुष युगल में हरिहरन अमसाकरुनन और रूबन कुमार रेथिनासभापति ने मधुका दुलानजाना और लाहिरू वीरासिंघू की श्रीलंका की जोड़ी को सिर्फ 19 मिनट में 21-3 21-12 से हराया। पृथ्वी कृष्णमूर्ति राय और साई प्रतीक के की भारतीय जोड़ी को हालांकि चियु सियांग चीह और वेंग चीन लिन की जोड़ी के खिलाफ 19-21 12-21 से हार झेलनी पड़ीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।