Grand Rath Yatra Festival Celebrated by Jain Community in Tajganj निकाली श्रीजी की रथयात्रा, किया भगवान का अभिषेक, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Rath Yatra Festival Celebrated by Jain Community in Tajganj

निकाली श्रीजी की रथयात्रा, किया भगवान का अभिषेक

Agra News - दशलक्षण महापर्व के समापन पर ताजगंज में सकल जैन समाज ने रथयात्रा महोत्सव आयोजित किया। बुधवार को श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on
निकाली श्रीजी की रथयात्रा, किया भगवान का अभिषेक

दशलक्षण महापर्व के समापन पर सकल जैन समाज ताजगंज ने रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया। बुधवार को श्रीजी की रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा कसेरट बाजार, कटरा जागीदास, चौक कागजियान, घीआई मंडी, गुड़हाई मंडी, दलिहाई, नंदा बाजार, तांगा स्टैंड, चौक थाना होती हुई से श्री पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के पांडाल में पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालु शामिल रहे। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रथयात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए अभिषेक किया। मंदिर अध्यक्ष संजय जैन, संजय बाबू जैन, विजय जैन, योगेश जैन, पारस जैन, मधुर जैन, विश्व जैन, विशाल जैन, उत्सव जैन, शुभम जैन, रितु जैन, सपना जैन, अनुराधा जैन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।