छुट्टा पशु पकड़े जाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाया जाम
Amroha News - रहरा, संवाददाता। गांवों में सफाई व्यवस्था, छुट्टा पशु न पकड़ने समेत अन्य मांग पूरी न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ताओं ने शुक्रव

गांवों में सफाई व्यवस्था, छुट्टा पशु न पकड़ने समेत अन्य मांग पूरी न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर करीब पौन घंटे अलीगढ़ मार्ग जाम रखा। अधिकारियों ने समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया तब ही जाम खोला गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर में जमा हुए। यहां कुछ देर पंचायत के बाद ब्लॉक के सामने अलीगढ़ मार्ग पर जाम लगा कर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष टीटू त्यागी उर्फ चंद्रपाल सिंह ने कहा कि अधिकारियों से सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की गुहार लगाई गई थी लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। कई गांवों में गंदगी व जलभराव के चलते लोगों का जीना दूभर है। छुट्टा पशु नहीं पकड़े जाने पर भी रोष जताया। बाद में डीएम को संबोधित ज्ञापन मौके पर पहुंचे एसीओ चकबंदी को सौंपा। मांग करते हुए कहा कि विद्युत उपकेंद्र 33/11 चचौरा शुरू कराया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए फेंसिंग चारदीवारी लगाई जाए। ओडीएफ घोषित ग्राम पंचायतों में वंचित सभी पात्र लोगों के घर शौचालय बनवाए जाएं। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले किसानों की किसान पेंशन बनवाई जाए। गांवों में बने सरकारी भवनों की मरम्मत कराई जाए। रहरा में नई तहसील का निर्माण कराया जाए। इस दौरान चौधरी सुरेश सिंह, चौधरी फूल सिंह, महिपाल सिंह, रियाजुद्दीन, हरदयाल सिंह, दिनेश शर्मा, अमर सिंह आदि रहे।
जाम से हुई राहगीरों को परेशानी
रहरा। करीब पौन घंटे तक अलीगढ़ मार्ग जाम रहने से राहगीरों को खासी परेशानी हुई। कई रोडवेज बसें भी जाम में फंस गईं। हालांकि, भाकियू कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को निकलने दिया। कार, ट्रक व अन्य वाहनों के चालक व सवारियों को लगातार पौन घंटे तक जाम में फंसे रहने से खासी दिक्कत हुई। जाम खुलने पर सभी ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।