Domestic Violence Case Woman Attacked by In-laws Daughter s Life Threatened ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर किया घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDomestic Violence Case Woman Attacked by In-laws Daughter s Life Threatened

ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर किया घायल

Badaun News - विवाहिता रेनू ने अपने ससुरालियों पर मारपीट और अपनी बेटी का गला दबाने का आरोप लगाया है। शादी के बाद ससुराल में उसे गंभीर चोटें आईं। रेनू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जबकि पहले थाने में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर किया घायल

विवाहिता को मारपीट कर घायल करने व मासूम बेटी का गला दबाकर मारने की कोशिश के मामले में ससुरालियों पर वजीरगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव अंतपुर की रहने वाली रेनू पुत्री रक्षपाल ने बताया कि उसकी शादी 27 जनवरी 2023 को वजीरगंज थाना व कस्बे के गोपालपुर गौटिया वार्ड-2 निवासी नवनीत पुत्र छत्रपाल के साथ हुई थी। बरेली जिले के आंवला सीओ से शिकायत कर रेनू ने बताया कि उसका एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था। इसी दौरान 5 मार्च 2025 को उसके पति नवनीत ने उसे अपने घर बुला लिया।

आरोप है कि एक अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे उसकी ननद निमेश और सास मुन्नी देवी ने मिलकर सिर पर ईंट से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद रेनू थाने पहुंची, लेकिन उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने से लौटने के बाद उसके पति नवनीत ने भी उसके साथ मारपीट की और उसकी बेटी शशि का गला दबा दिया। सीओ की शिकायत के बाद वजीरगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।