आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली ‘पोषण जागरूकता रैली
Balia News - बलिया में मंगलवार को सातवें पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसका शुभारंभ जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने किया। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें...

बलिया, संवाददाता। सातवें ‘पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन मंगलवार को विकास भवन परिसर में हुआ। आमजन में ‘पोषण के प्रति जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों रैली निकाली, जिसे जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलक्ट्रेट परिसर तक गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पांडेय ने बताया कि इस साल सातवें पोषण पखवाड़ा जो 22 अप्रैल तक चलेगा, इसके लिए चार थीम निर्धारित किया गया है। आमजन जनमानस में इन निर्धारित थीमों की गतिविधियों जन आन्दोलन का रूप देते हुए महिला और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने का प्रयास होगा। पोषण पखवाड़ा के नए थीम में गर्भावस्थ से शिशु के जन्म के पहले दो वर्ष तक विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना, लाभार्थी माडयूल का लोकप्रियकरण, कुपोषण प्रबंधन के लिए सीएमएएम मॉड्यूल का क्रियान्वयन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली को शामिल किया गया है। रैली में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, सोहांव, बांसडीह, बेलहरी, बैरिया, मुरलीछपरा, पन्दह, बेरूआरवारी, रेवती तथा मुख्य सेविकाएं तथा शहर एवं हनुमानगंज की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।