Water Supply Initiative Leads to Road Damage and Local Discontent in Masouli जल जीवन मिशन बना ग्रामीणों की मुसीबत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsWater Supply Initiative Leads to Road Damage and Local Discontent in Masouli

जल जीवन मिशन बना ग्रामीणों की मुसीबत

Barabanki News - मसौली (बाराबंकी) में जल जीवन मिशन के तहत पानी तो मिला, लेकिन टूटी सड़कों और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन मरम्मत अधूरी है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन बना ग्रामीणों की मुसीबत

मसौली (बाराबंकी)। हर घर जल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को पानी तो मिला, लेकिन इसकी कीमत उन्हें टूटी सड़कों और असुविधाओं के रूप में चुकानी पड़ रही है। विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत कस्बा मसौली समेत कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी रोड और इंटरलॉकिंग सड़कों को बेरहमी से खोद दिया गया, पर मरम्मत का काम आज तक अधूरा पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से सड़कें खुदी पड़ी हैं। पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी वहीं छोड़ दी गई है जिससे सड़कें दो हिस्सों में बंट गई हैं। एक तरफ से लोग आते हैं तो दूसरी तरफ निकलना मुश्किल हो गया है।

जगह-जगह पाइप लाइन पहले ही लीकेज हो रही है और पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामवासी राम औतार, गुलाब सिंह और प्रमिला देवी ने बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों को डर है कि आगामी बारिश में गलियां और रास्ते कीचड़ और गड्ढों से और बदतर हो जाएंगे। यह स्थिति सिर्फ कस्बा मसौली तक सीमित नहीं है। आसपास के ज्योरी, बांसा, मुशकीनगर, सदरुद्दीनपुर, सैदाबाद और देवकलिया गांवों में भी यही हाल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत की मांग की है। जल जीवन मिशन की लापरवाही ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।