CM Yogi s security Two Deputy SPs were removed Maha Kumbh Mela also got new posting सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात दो डिप्टी एसपी हटाए गए, महाकुंभ मेला वालों को भी मिली नई तैनाती, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi s security Two Deputy SPs were removed Maha Kumbh Mela also got new posting

सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात दो डिप्टी एसपी हटाए गए, महाकुंभ मेला वालों को भी मिली नई तैनाती

सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात दो डिप्टी एसपी सोमवार को हटा दिए गए। इसके साथ ही महाकुंभ मेला में तैनात डिप्टी को नई तैनाती दी गई है। ट्रेनिंग पूरा करने वाले छह डिप्टी एसपी को भी तैनाती मिल गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात दो डिप्टी एसपी हटाए गए, महाकुंभ मेला वालों को भी मिली नई तैनाती

यूपी की योगी सरकार ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के बाद सोमवार को डिप्टी एसपी लेबल के अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी। फिलहाल 17 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दो डिप्टी एसपी को भी हटाया गया है। चार डिप्टी एसपी महाकुंभ मेला क्षेत्र से अब नई जगह तैनात किए गए हैं। इसके अलावा छह डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण पूरा होने पर दो को उनके वर्तमान स्थान पर और चार को दूसरे जिलों में भेजा गया है।

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस फेरबदल में मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात डिप्टी एसपी नितेश प्रताप सिंह और राजीव प्रताप सिंह को नई तैनाती दी गई है। नितेश को बिजनौर और राजीव को हमीरपुर भेजा गया है। इसके अलावा सुरक्षा मुख्यालय से अंकित कुमार-1 को हरदोई, आगरा कमिश्नरेट से आस्था जायसवाल को आजमगढ़, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को लखनऊ से हाथरस, प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र से संदीप कुमार वर्मा को कासगंज भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार ने मोदी की काशी के लिए खोला खजाना, गंगा के कई घाटों का होगा कायाकल्प

इसी तरह महाकुंभ मेला क्षेत्र से राम कृष्ण चतुर्वेदी को चित्रकूट का मण्डलाधिकारी, महाकुंभ मेला क्षेत्र से ही महेन्द्र सिंह देव को अभिसूचना मुख्यालय का डिप्टी एसपी बनाया गया है। यहां तैनात सुशील कुमार सिंह को मण्डलाधिकारी लखनऊ बनाकर भेजा गया है। महाकुंभ मेला से डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को फतेहपुर का डिप्टी एसपी, प्रशाली गंगवार को गोरखपुर से नोएडा का एसीपी नियुक्त किया गया है।

ट्रेनिंग पूरी करने वाले डिप्टी एसपी पवीन प्रकाश को सिद्धार्थनगर,अरविन्द सोनकर को अयोध्या में ट्रेनिंग वाले स्थान पर ही तैनाती दे दी गई है। इसी तरह प्रशिक्षु सच्चिदानंद सिंह को इटावा से मैनपुरी,प्रगति चौहान को बांदा से पीलीभीत, कृष्णकांत त्रिपाठी को हमीरपुर से बांदा,भूपेश कुमार पाण्डेय को बरेली से आजमगढ़ में डिप्टी एसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी हुई ट्रेन
ये भी पढ़ें:UP में आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश, योगी सरकार का फैसला

गौरतलब है कि महाकुंभ में व्यवस्थाओं को देखने के लिए बड़े पैमाने पर दूसरे जिलों से अफसरों को भेजा गया था। पिछले दिनों आईएएस और आईपीएस अफसरों को इधर उधर किया गया था। अब नीचे के अफसरों को किया जा रहा है।