Heavy Rain Causes Severe Waterlogging Issues at Fatehpur Post Office डाकघर के मुख्य गेट पर जलभराव, जिम्मेदार बेखर, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHeavy Rain Causes Severe Waterlogging Issues at Fatehpur Post Office

डाकघर के मुख्य गेट पर जलभराव, जिम्मेदार बेखर

Fatehpur News - -जलनिकासी न होने के कारण भरा बारिश का पानी -जलनिकासी न होने के कारण भरा बारिश का पानी-जलनिकासी न होने के कारण भरा बारिश का पानी-जलनिकासी न होने के कार

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
डाकघर के मुख्य गेट पर जलभराव, जिम्मेदार बेखर

फतेहपुर। प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बीते दिनों होने वाली बारिश का पानी भरा होने से आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। लंबे समय से यहां पर जलनिकासी न होने के बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से लोगों में रोष दिखाई दे रहा है। प्रधान डाकघर के बाहर बारिश के समय में जलभराव होने के कारण यहां से आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। आलम यह है कि बारिश के समय यहां का आवागमन करने के लिए ईंटो के ऊपर से आना-जाना पड़ता है।

वहीं बीते दिनों होने वाली बारिश के बाद यहां पर एकत्र होने वाला पानी तीन दिन बाद भी नहीं निकल सका। जिससे यहां का आवागमन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही अभिकर्ताओं व आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। यहां आने वाले खाताधारकों व अन्य लोगो का कहना है कि बिन बारिश ही यहां पर जलभराव होने के कारण गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

जिससे समस्याएं कम नहीं हो पा रही हैं, वहीं इलाकाई लोगो की माने तो हर साल बारिश में यहां पर हफ्तों होने वाले जलभराव से पनपने वाले मच्छरों के कारण खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।