Severe Heatwave Hits Amethi Temperatures Soar Above 41 C अमेठी-पारा 41 डिग्री पर, दिनभर चली लू, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSevere Heatwave Hits Amethi Temperatures Soar Above 41 C

अमेठी-पारा 41 डिग्री पर, दिनभर चली लू

Gauriganj News - अमेठी में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है। तेज लू और बिजली कटौती के चलते ग्रामीण इलाकों में स्थिति और बदतर हो गई है। एसी और कूलर की बिक्री में तेजी आई है, जिससे स्टॉक खत्म हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 24 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-पारा 41 डिग्री पर, दिनभर चली लू

अमेठी। दहकती धूप के बीच तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं गिर सका। सुबह से ही तेज लू ने आमजन की नींद उड़ा दी और दोपहर में बाजारों में इक्के-दुक्के ग्राहक ही दिखे। ग्रामीण इलाकों में हालात और बदतर हैं। यहां सुबह-सुबह बिजली कटौती हो गई। पूरे दिन ट्रिपिंग और रोस्टिंग का क्रम जारी रहा। पर्याप्त बिजली न मिल पाने की वजह से इनवर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी ऐसी ही गर्मी बनी रहने की संभावना है, जबकि हल्की बादल-छाया और शाम को तापमान में कुछ कमी की आहट सिर्फ 26 और 27 अप्रैल तक मिल सकती है। आमेठीवासी फिलहाल स्वाध्याय, आराम और पर्याप्त पानी पीकर ही इस लू के कहर से बचाव की तैयारी कर रहे हैं।

मांग बढ़ते ही एसी व कूलर का स्टॉक खत्म

गर्मी बढ़ने के साथ पंखा, कूलर व एसी की बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई है। कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता सतीश यादव ने बताया कि मांग बढ़ने के चलते स्टॉक समाप्त हो गया है। नया स्टॉक मंगाना पड़ रहा है। ज्यादातर लोग एसी व कूलर को फाइनेंस करा रहे हैं। कटरा चौराहा में संचालित दुकानदार प्रिंस गुप्ता ने कहा कि कई वर्षों की तुलना में इस बार पंखा, कूलर व एसी की बिक्री में लगभग तीन गुना की वृद्धि हुई है। यदि इसी प्रकार से गर्मी पड़ती रही तो इनकी बिक्री में और भी तेजी आएगी।

गर्मी से बचाव के उपाय

सीएमएस डॉ. बी.पी. अग्रवाल ने बताया कि तापमान के उच्चतम स्तर पर सुरक्षा के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें। दिन में कम से कम 5 लीटर पानी पिएं और तरल पदार्थों का नियमित सेवन करें। पूरी बांह के हल्के सूती कपड़े पहनें ताकि धूप से त्वचा की रक्षा हो सके।

डॉ. अग्रवाल ने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं से धूप से बचने आग्रह किया है। साथ ही, लौटते समय छाता या टोपी का प्रयोग करने और छायादार स्थानों का चयन करने की सलाह दी गई है। होम्यौपैथी चिकित्सालय में भी चर्म रोग से जुड़े मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक डा.रिचा पांडेय ने बताया कि इस समय अधिक गर्मी होने के चलते त्वचा रोग से जुड़े लोग अधिक आ रहे हैं। जिला अस्पताल में तैनात त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.एनके त्रिपाठी ने बताया कि तेज धूप से शरीर को बचाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।