जेल में 333 बंदियों ने रखा शिवरात्रि का व्रत
Gorakhpur News - महाशिवरात्रि पर गोरखपुर जेल में भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 333 बंदियों ने उपवास रखा और भगवान शिव की आराधना की। जेल के रेडियो पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया गया और बंदियों को...

गोरखपुर। महाशिवरात्रि पर गोरखपुर जेल में बुधवार को भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 333 बंदियों ने उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना की। आकाशवाणी की उद्घोषिका अमृता ने जेल के रेडियो के माध्यम से विशेष कार्यक्रम ‘शिवरात्रि के रंग अमृता के संग प्रस्तुत किया। जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया। जेल के अस्थायी कुंड में महाकुंभ से मंगाए गए गंगा जल को डाला गया, जिससे बंदियों ने स्नान किया और पवित्र जल का उपयोग कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। महिला बंदियों के लिए उनकी बैरक में ही पवित्र जल पहुंचाया गया। रेडिया जेल के माध्यम से भजन, कीर्तन और भगवान शिव से जुड़ी कथाओं का प्रसारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।