जिले का ग्रीन कवर घट रहा इसे बढ़ाने पर करें काम: डीएम
Kannauj News - कन्नौज जनपद में 38.5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें वन विभाग 18.5 लाख और अन्य विभाग 20 लाख पौधे लगाएंगे। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सभी विभागों को पौधों की आपूर्ति और पौधों की देखभाल...

कन्नौज, संवाददाता। जनपद का लगभग 38 लाख 50 हजार पौधरोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा लगभग 18 लाख 50 हजार एवं लगभग 20 लाख अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाना हैं। सभी विभाग अपना - अपना प्लान शीघ्र तैयार कर लें और समय से गोबर खाद की उपलब्धता एवं मानक के अनुसार गढ्ढे खोदाई का कार्य सुनिश्चित करें। जिले का ग्रीन कवर घट गया हैं, उसे बढ़ायें जाने पर जोर दिया जायें। पौधरोपण की जो विधि है उसे अपनाते हुए पौधों को लगाने के साथ उसे बचाये रखना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पौधरोपण करने के उपरान्त पौधों की समय-समय पर सिचाईं की जाये। प्रत्येक विभाग की पौधरोपण गणना पंजिका भी पूर्ण रूप से तैयार होनी चाहिए।यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान कही।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वन विभाग अभी से तैयारी पूर्ण कर लें, जिससे विभागों को पौधे आपूर्ति समय से सुनिश्चित हो सके। अर्जुन, महुआ, कटहल, शोधित शीशम, आदि पौधों को भी लगाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। नगरीय क्षेत्र में कम जगह होने पर शोभित पौधे लगाये जाने का कार्य किया जाये। उन्होनें जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि प्रधानाचार्यों के साथ कमेटी बनाकर विद्यालय परिसर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाये, तथा बच्चों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया जाये, जो बच्चें अपने घर में जो पौधा रोपित करना चाहता हैं, उसकी सूची समय से उपलब्ध करा दी जाये और पौधे 2-3 वर्ष जीवित रखते हैं, तो उनकी फोटोग्राफ्स वर्षवाइज लेकर ऐसे बच्चों को परीक्षा प्रैक्टिकल में अतिरिक्त नम्बर देने का कार्य किया जाये। जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कमेटी बनाकर ईशन नदी का ड्रोन सर्वे कराया जाये, उसी के आधार पर कार्य किया जाये और यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण मिले तो उसे भी हटवाया जाये। टम्पी नाला के गंदे पानी को टैब करने के उपरान्त एसटीपी में शोधन के लिये भेजा जाये और शोधित पानी को नदी में छोड़ा जाये। इसी प्रकार अडं़गा नाला, पाटा नाला आदि नालों में जो मिट्टी और घास जमा हो गई हैं, उसे हटाया जाये। उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जल निगम की संस्था द्वारा समन्वय स्थापित कर गंगा ग्राम मेंहदीपुर के नाले को रिमॉडल कराया जाये। गंगा में स्नान करने की सावधानी से संबंधित सूचना पट्ट/होर्डिंग लगाई जाएं। मेहदीघाट में खराब हैण्डपम्प को शीघ्र सही कराया जाये। अधिशासी अधिकारी गुरूसहायगंज को निर्देश दिये कि एसटीपी को शीघ्र संचालित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, उपायुक्त मनरेगा जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क किनारे से कूड़ा हटाएं और कूड़ा फैलाने वालों को नोटिस दें
जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिये कि सड़क के किनारे डाले गये कूडे़ को हटाया जाये और कूड़ा डालने वाले सभी दुकानदारों/गेस्ट हाउस का चिन्हांकन कर नोटिस जारी किया जाये। गेस्ट हाउस में विवाह समारोह, भण्डारा के आयोजन में किसी भी प्रकार का थर्माकोल, प्लास्टिक के चम्मच, कटोरी, ग्लास का उपयोग नहीं होना चाहिएं। सॉलिडवेस्ट डिस्पोजल के तहत जो बेहतर कार्य हुये हैं, उसकी वीडियो और होर्डिंग्स् के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।