दिव्यांग से शादी करने पर मिलेगी आर्थिक मदद
Maharajganj News - महराजगंज में दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान है। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना के तहत युवक या युवती की दिव्यांगता के आधार पर 15 से...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी के लिए आर्थिक मदद करेगा। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष के लिए भी आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन दिव्यांगजनडाटयूपीएसडीडाटजीओवीडाटइन पर किया जा सकता है। दिव्यांगजन शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत नव विवाहित जोड़ों को योजना का लाभ दिया जाना है। इसमें युवक या युवती में से कोई एक या दोनों की दिव्यांगता पर लाभ दिया जाएगा। इसमें केवल युवक के दिव्यांगता की दशा में 15 हजार रूपये तथा केवल युवती की दिव्यांगता की दशा में 20 हजार रूपये दिया जाता है।
वहीं यदि युवक-युवती दोनों की दिव्यांग हैं तो 35 हजार रूपये की धनराशि दिया जाता है। योजना का लाभ पाने के लिए विभागीय पोर्टल दिव्यांगजनडाटयूपीएसडीडाटजीओवीडाटइन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में ये अपलोड करना होगा आवेदन करते समय आवेदक को दिव्यांगता दिखते हुए संयुक्त फोटोग्राफ, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, युवक-युवती के आयु का प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त फोटो की पासबुक व युवक-युवती के आधार कार्ड की प्रति अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी हार्ड कापी जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कार्यालय विकास भवन में जमा करना होगा। आवेदन के बाद विभाग सभी दस्तावेजों की जांच पड़ता कराता है। इसमें सबकुछ सही होने पर योजना का लाभ दिया जाता है। दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी होने पर उनको प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इच्छुक दिव्यांग योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शांत प्रकाश, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।