पीडब्ल्यूडी ने बलदेव में हटाया अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध
Mathura News - बलदेव से कैलाश पुल तक बन रही है सात मीटर चौड़ी सड़कपीडब्ल्यूडी ने बलदेव में हटाया अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध पीडब्ल्यूडी ने बलदेव में हटाया अतिक्रम

बलदेव से कैलाश मंदिर तक बन रही सड़क निर्माण को लेकर आ रहे व्यवधान को गुरुवार को लोक निर्माण विभाग ने खत्म करने का प्रयास किया। लोग निर्माण विभाग आगरा बस स्टैंड से होली मार्ग तक सड़क के दोनों ओर 6-6 मीटर चौड़ाई में सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। 300 मीटर के दायरे में लोगों ने दुकान, चबूतरा बना रखे थे। पूर्व में नोटिस देने के बाद गुरुवार को विभाग द्वारा बलदेव थाने की फोर्स को लेकर अभियान चलाया गया। लोगों ने कई जगह विरोध भी किया। परंतु पुलिस ने लोगों को शांत करा दिया। अभियान में चबूतरा, सीढ़ी, दुकान, टीन शेड आदि को हटा दिया गया। कुछ लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा यहां पर एक तरफा कार्रवाई हुई है। जिन लोगों ने अपनी दुकान मकान तोड़ लिए थे, उनके यहां बुलडोजर अधिकारियों ने चलवाया है। कुछ दुकानों को विभाग ने दबाव में छोड़ दिया है। यह गरीब लोगों के साथ अन्याय किया गया है।
अवर अभियंता बीडी शर्मा ने बताया तिराहे पर बनी काका मार्केट के मालिक बच्चन लाल पांडेय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट लगा रखी है। जिसका निर्णय दो दिसंबर को आयेगा। अन्य लोगों को निशान लगाने के साथ मोहलत भी दे दी गई थी। फिर भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। आज केवल उन्हीं लोगों के यहां से हटाया गया है। वहीं किशोरी पांडेय, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष तारक तारकनाथ पांडेय ने आरोप लगाया कि विभाग के द्वारा पक्षपात तरीके से निर्माण तोड़े गए हैं। कुछ स्थानों को अनदेखा करके छोड़ दिया गया है। दोबारा सड़क पर फीता डलवाकर सड़क की नाप कराई जाए। बिना नोटिस के जो निर्माण तोड़े गए हैं उनको मुआवजा दिलवाया जाएं।
जेई कपिल शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने बलदेव से कैलाश पुल तक जो निर्माण सरकारी जमीनों के दायरे में आ रहे। सभी जमीनों को विभाग ने निकालना शुरू कर दिया है। बलदेव से कैलाश मंदिर सिकंदरा आगरा तक सड़क सात मीटर चौड़ी हो रही है। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस दौरान बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह, कस्बा इंचार्ज कमल सिंह, देव स्वरूप सोनी, सुल्तान सिंह, कपिल शर्मा, संदीप कुमार आदि अधिकारी शामिल रहे।
अभियान से किराए के दुकानदार प्रभावित
बलदेव में चले अभियान से व्यापारियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किराए पर दुकान करने वाले व्यापारी इस अभियान से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस रोड पर ज्यादातर दुकानें जनवरी से दिसंबर तक के किराए पर होती हैं। इसी बीच ठाकुर श्री दाऊजी महाराज का मेला भी लगता है, परंतु इस अभियान के कारण बहुत से दुकानदार सड़कों पर आ गए हैं, जिनके सामने रोजी का संकट है। दो हफ्ते बाद दाऊजी का मेला शुरु हो जायेगा। लोगों का कहना है कि अब हम अपने सामान को लेकर कहां जाएं, कुछ दुकानदारों ने तो अपने जीवन यापन के लिए ढकेल तैयार करनी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।